Rivot nx100 Electric Scooter :- आज हमारे देश है और इस दुनिया में इलेक्ट्रिकल स्कूटर की मांग लगातार बढ़ती जा रही है ! और मार्केट में इसी हमें कई प्रकार के इलेक्ट्रिकल स्कूटर देखने को मिल रहे हैं नये नये फ्यूचर के साथ इलेक्ट्रिकल स्कूटर में बेहतरीन स्पीड और कुछ अट्रैक्टिव लुक दिया जा रहा है लेकिन आज हम जिस स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसमें शानदार लुक शानदार रेंज और रफ्तार के साथ-साथ अन्य कई मुख्य फीचर्स दिए गए जो कि यह इलेक्ट्रिकल स्कूटर अन्य से भिन्न है !
आज के इस लेख में (Rivot) रिवोट कंपनी द्वारा जारी nx100 इलेक्ट्रिकल स्कूटर के बारे में बात करेंगे इस कंपनी ने nx100 इलेक्ट्रिकल स्कूटर को लांच करने की तिथि जारी कर दी है यह इलेक्ट्रिकल स्कूटर कंपनी के दावों के अनुसार 280km किलोमीटर की रेंज देगा !
Rivot nx100 Electric Scooter
बैटरी | 3-4kWh |
रेंज | 1-1.2 लाख |
मोटर | 4000w |
टॉप स्पीड | 80-90kmph |
चार्जिंग टाइम | 4 से 6 घंटे |
फ्यूल टाइम | इलेक्ट्रिकल |
ड्राइविंग रेंज | 180-250 km/ |
बाइक नाम | रिवोट nx100 |
शानदार बैटरी एवं परफॉर्मेंस (Battery Performance)
(Rivot)रिवोट कंपनी ने अपने इस nx100 इलेक्ट्रिकल स्कूटर में 4 से 5 किलोवाट की एक लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया है जिसकी क्षमता 280km किलोमीटर तक की है
OLA की 300 Km वाली डायमंड बाइक! 170 km/h की रफ्तार के साथ
मोटर परफॉर्मेंस (Motor Performance)
(Rivot)रिवोट कंपनी ने अपने आने वाले nx100 स्कूटर में 4000 वोट की एक बीएलडीसी इलेक्ट्रॉनिक मोटर का उपयोग किया है जो की काफी ज्यादा पावरफुल है जिससे आपको यह इलेक्ट्रिकल स्कूटर 180 से 250 किलोमीटर की स्पीड देगा ! इस कंपनी के द्वारा जारी की गई मोटर की खास बात यह हे की इसे चार्ज करने में महज 4 से 6 घंटे तक का समय ही लगता है ! Rivot nx100 Electric Scooter Price
बेहतरीन विकल्प एंड फीचर्स (Advance Feature and Choice)
(Rivot)रिवोट कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिकल स्कूटर को अन्य इलेक्ट्रिकल स्कूटर की तुलना में काफी ज्यादा बेहतरीन बनाया है इस कंपनी ने इस इलेक्ट्रिकल स्कूटर में बेहतरीन बैटरी, इंडिकेटर, डायनेमिक फुल टच स्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल स्पीड मीटर, एलइडी लाइट, पोर्टेबल बैटरी, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, और प्रोजेक्टर हेडलैंप्स का उपयोग किया है
महज ₹2,941 की किस्त प्लान में घर ले जाओ! 120km की रेंज और 110km/h की इलेक्ट्रिक स्कूटर
कीमत और लॉन्चिंग डेट (Rate and Launching Date)
इस कंपनी के द्वारा जारी की गई nx100 इलेक्ट्रिकल स्कूटर की लॉन्च डेट 23 अक्टूबर बताई गई है जिसकी प्राइस बाजार में Rs. 150000 से लेकर Rs. 170000 रुपए तक हो सकती है क्योंकि इसमें आपको काफी ज्यादा बेहतर एवरेज देखने को मिलेगाऔर यह भविष्य में ओला S1 प्रो को टक्कर देगी क्योंकि S1 प्रो की रेंज 130 से 160 किलोमीटर तक की है |
Read More