Hero Vida v1 pro zero down payment: भारत में आजकल इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल की टेक्नोलॉजी लगातार बढ़ती ही जा रही है ! भारत में पेट्रोल डीजल की कीमतों को देखते हुए धीरे-धीरे लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ अग्रसर होते जा रहे हैं जिसमें आज भारत में कई कंपनियों के इलेक्ट्रिकल स्कूटर मौजूद है इसी बीच आज हीरो ने भी अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दिया है जिसका नाम है Vida V1 Pro जिसमे आपको काफी ज्यादा एडवांस फीचर्स दिए गए हैं जिसमें रिमूवल बैटरी और 80 Km/h की रफ्तार के साथ लगभग 165 किलोमीटर की रेंज दी गई है
हीरो ने अपने Vida v1 pro इलेक्ट्रिकल स्कूटर को पहले वाले इलेक्ट्रिकल स्कूटर की तुलना में काफी ज्यादा एडवांस और प्रीमियम लुक प्रदान किया है इसी के साथ इसमें 7 इंच की एलईडी, इन्फोटेनमेंट टच स्क्रीन डिस्प्लेरिमूवल, बैटरी, पुश स्टार्ट, स्मार्ट रिमोट कंट्रोल डिस्क ब्रेक, एलॉय, व्हील फास्ट चार्जर, मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यस फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ एलइडी लाइट्स का प्रयोग किया है और हीरो ने Vida V1 Pro को पांच कलर्स में डिजाइन किया है
Okinawa Lite Electric Scooter:1600 रुपए की EMI में 60 Km रेंज
Hero Vida V1 Pro Battery and Speed
बैटरी | 3.94kWh |
रेंज | 165km |
मोटर | 3900W |
टॉप स्पीड | 80kmph |
0-40 km/h | 3.2 सेकंड |
डाउन पेमेंट | ₹40,000 |
EMI | ₹3,000 |
कीमत | ₹ 1,41,700 |
Honda Electric Scooter: होंडा एक्टिवा की लांच हुई इलेक्ट्रिक स्कूटर
कितनी मिलेगी रेंज, बैटरी और स्पीड
हीरो ने अपने इस स्कूटर को एडवांस टेक्नोलॉजी के आधारित पर डिजाइन किया है! जिसके कारण इसकी कीमत पहले की तुलना में ज्यादा है और आप हीरो के Vida v1 pro को 145900 की एक्स शोरूम प्राइस पर प्राप्त कर सकते हैं और यदि आप इसे डाउन पेमेंट पर प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लगभग ₹40000 का डाउन पेमेंट देना होगा इसके पश्चात आपको हर महीने के 2941 रुपये की क़िस्त देनी होगी और आने वाले 48 महीना के अंतर्गत आप इसकी क़िस्त चुका सकते हैं !
Avera Retrosa Electric Scooter: 140 किलोमीटर की धांसू रेंज
Hero Vida V1 Pro के अन्य फीचर्स
हीरो कंपनी ने अपनी Vida V1 Pro में 110 किलोमीटर पर टॉप की स्पीड दी है जो की सिंगल चार्ज करने पर परलगभग 160 किलोमीटर की दूरी तय करेगी !
read more: Hero Vida v1 pro zero down payment
मोटर और बैटरी
इस स्कूटी में 6000 वोट की मोटर का उपयोग किया गया है जिसे चार्जिंग में 5 से 6 घंटे का समय लगता है आगे के टायर में डिस्क ब्रेक का उपयोग किया गया है
Vida v1 pro Colour
इसके अलावा हीरो ने अपनी स्कूटी को मुख्यतः 5 कलर्स में लॉन्च किया जिसमें, ब्लैक, साइन, ऑरेंज, रेड और वाइट कलर मुख्य है