Electric scooterEv-newsFeatured

Eblu Feo Electric Scooter: 60Km/H की टॉप स्पीड और लंबी रेंज के साथ शामिल है यह धांसू पिक्चर्स

Eblu Feo Electric Scooter: आज लगातार हो रहे प्रदूषण के कारण लोग इलेक्ट्रिकल स्कूटर की तरफअपना ध्यान आकर्षित कर रहे हैं और धीरे-धीरे पेट्रोल डीजल की जगह है इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों की खरीद की मांग लगातार बढ़ रही है जिसके चलते कई बड़ी कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के अनेकों मॉडल बाजार में लॉन्च कर दिए हैं

आज के इस लेख में हम Eblu Feo Electric Scooter जिसमें आपको लिथियम आयन बैट्री के साथ 110 किलोमीटर की रेंज दी गई है इसकी टॉप स्पीड 60 से 65 किलोमीटर है आगे हम इससे जुड़े अन्य फीचर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे

इस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर को बाजार में गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के द्वारा लांच किया गया है और इनका यह दावा किया गया कि यह भारत का पहला ऐसा इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर है जो की पूर्णता सुरक्षित, आधुनिक डिजाइन और आरामदायक सीट के साथ आता है इसमें कंपनी ने एलइडी डिस्पलेके साथ-साथ कई महत्वपूर्ण फीचर्स को शामिल किया है |

dd 1

Eblu Feo Electric Scooter Features

NameEblu Feo Electric Scooter
रेंज100 – 110 किलोमीटर
टॉप स्पीड60 से 65
बैटरी2.52 Kwh का लिथियम आयन बैट्री
कीमतएक्स शोरूम कीमत 99,999 – 10,5000

बेहतर प्रदर्शन और गति मिलेगी

हाल ही में eblu feo electric scooter इस कंपनी ने यह अपना इलेक्ट्रिकल स्कूटर शानदार फीचर्स के साथ लांच किया है जिसकी कीमत मात्र ₹99,999 रुपए है जिसमें आपको 60 से 65 किलोमीटर की स्पीडके साथ-साथ 110 किलोमीटर की रेंज मिलने वाली है इसी के साथ-साथ कंपनी ने इसमें तीन mod शामिल किए हैं जिसमें रिवर्स मोड, ब्रेकिंग मोड और टॉप स्पीड शामिल है कंपनी ने look को अट्रैक्टिव बनाने के लिए एलइडी डिस्पले 12 इंच का एलॉय पहिए, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को शामिल किया है |

बैटरी और मोटर पावर

Eblu feo electric scooter कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.52KWH की एक लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया हैजो कि लगभग 105 किलोग्राम की है, इस कंपनी ने आपको 2.7 किलो वाट की बीएलडीसी मोटर दी है जो की काफी ज्यादा पावरफुल मानी जाती है इसके माध्यम से यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 से 110 किलोमीटर सक्षम होगा |

Eblu Feo Electric Scooter Colour

इस कंपनी ने यह अपना इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर ₹99,999 की कीमत के साथ मुख्य रूप से पांच कलर्स में लॉन्च किया है जिसमें साइन ब्लू, वाइन रेड, जैक ब्लैक, टैली ग्रे और ट्रैफिक व्हाइट कलर साथ ही एलइडी स्क्रीन में 5 थीम पैनल दिए गए हैं जिसमें आप अपनी एलइडीस्क्रीन को अलग-अलग डिजाइन और कलर्स में देख सकते हैं इस कंपनी ने अपने स्कूटर के आगे राइट साइड में कंपनी के Logo की मार्किंग की है |

कीमत क्या होगी | Eblu Feo Electric Scooter Price

इस कंपनी के स्कूटर की कीमत ₹99999 से लेकर 10,5000 तक है और इस कंपनी के स्कूटर की बुकिंग आप नीचे दी गई ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं जिससे मात्र आपको मिनिमम चार्ज देना होगा उसके पश्चात आप इसे किस्तों के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं |

Eblu Feo Electric Scooter
Eblu Feo Electric Scooter

Eblu Feo Electric Scooter Booking

यदि आप इस स्कूटर की बुकिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको उनकी ऑफिशियल वेबसाइट eblu.in पर जाना होगा जहां पर आपको होम पेज पर इनकी स्कूटी देखने को मिलेगी यहां पर आपको डाउनलोड पीडीएफ और contact form की लिंक मिलेगी जहां पर फार्म पर क्लिक करके आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, आईडी और एड्रेस भरकर के फॉर्म सबमिट कर सकते हैं

इसके पश्चात इनके कस्टमर केयर के द्वारा आपको कॉल के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा और जैसे ही लॉन्च होगी यहां पर बुकिंग के लिए अलग से लिंक एक्टिव कर दी जाएगी इसके अलावा इन्होंने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर कस्टमर केयर की सुविधा दी है जहां से आप डायरेक्ट उनसे कांटेक्ट कर सकते हैं |

Follow US On Google NewsFollow
Fb PageFollow
TwitterFollow
InstagramFollow
WebsiteVISIT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *