OLA Diamondhead Electric Bike: भारत में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिकल बाइक स्कूटरऔर कर की डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है जिसमें ओला भारत की एकमात्र ऐसी कंपनी है जिसने सर्वाधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं और अभी भी ओला की क्वॉलिटी को लेकर मार्केट में हमेशा डिमांड बनी रहती है OLA इलेक्ट्रिकल स्कूटर OLA Diamondhead लॉन्च करने जा रहा है जिनकी डिमांड काफी ज्यादा चल रही हैक्योंकि इसमें OLA ने OLA scooter से बेहतर परफॉर्मेंस दी है |
ओला की इस बाइक की तुलना कुछ लोगटेस्ला के साइबर ट्रक से करते हैं लेकिन यह टेस्ला के साइबर ट्रक की तरह नहीं है यह बाइक एक अलग ही परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च की गई है और इसका डिजाइन इतना अट्रैक्टिव बनाया गया कि हर कोई से पसंद कर रहा है OLA जल्द ही इस बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है
OLA Diamondhead bike details
रेंज | 300km+ |
टॉप स्पीड | 150-170 km/h |
फ्रंट सस्पेंशन | हब-सेण्टर स्टीयरिंग |
रियर सस्पेंशन | मोनो शॉक |
फ्रंट ब्रेक | ड्यूल डिस्क |
रियर ब्रेक | सिंगल डिस्क |
कीमत | ₹4 लाख |
मोटर रेंज एंड टॉप स्पीड
OLA अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक में अन्य OLA scooter की तुलना में बेहतर रेंज वाली इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी का उपयोग किया है जिसमें इसकी टॉप स्पीड 170 किलोमीटर प्रति घंटे की है जो कीएक बार चार्ज करने पर 300 से अधिक किलोमीटर की दूरी तय कर पाएगी |
ओला ने अपनी इसी ओला डायमंड इलेक्ट्रिक बाइक में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है जिसके चलते यह काफी ज्यादा प्रीमियम लुक प्रदान करती है इसमें ola फ्रंट में एलइडी लैंप, फुल टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, मोबाइल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ड्यूल फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ फ्रंट में स्विंग अलार्म सिस्टम दिया गया है |
Read More: OLA Diamondhead Electric Bike
कीमत एवं लॉन्च डेट (Price and launch date)
इस इलेक्ट्रिक बाइक को OLA वर्ष 2024 में मार्केट में उतारने वाला है जिसकी कीमत 3.30 लाख से लेकर 5 लाख तक होगी यह मार्केट की पहली इलेक्ट्रिक सुपर स्पोर्ट्स बाइक है ओला का मानना है कि इसकी प्रतिस्पर्धा बाजार में सिर्फ Ultraviolet F77 मुकाबले प्रतिस्पर्धा करेगा।
Ola Diamond Electric Bike Review
बाइक का आगे से लुक बहुत ही शानदार बनाया गया है जो की एक स्पोर्टी और हॉट लुक प्रदान करता है
मैंने जैसे ही OLA कि इस बाइक की लॉन्चिंग डेट देखी तब से मैं इस बाइक को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हूं क्योंकि इस बाइक का लुक मुझे बहुत पसंद आया
ओला डायमंड एक Byke की नहीं है एक सुपर बाइक है इसका फ्रंट और रियर लोक मुझे बहुत पसंद आया |
ओला डायमंड इलेक्ट्रिक बाइक फ्री बुकिंग (ola diamond electric bike free booking)
यदि आप ओला की इस बाइक को लॉन्च से पहले ही बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ओला की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जहां पर ओला डायमंड बाइक सर्च करें और नीचे दिए गए कार्नर पर क्लिक करें जहां आपको अपना नाम, ईमेल, एड्रेस, मोबाइल नंबर और पिनकोड दर्ज करना होगा और फॉर्म को सबमिट कर दें यहां से आपका होला डायमंड बुक हो जाएगा