FeaturedSPECIAL DAYS

Happy World Contraception Day 2024: अर्थ, महत्व, कोट्स, पोस्टर, इतिहास

Happy World Contraception Day 2024 जो कि प्रतिवर्ष 26 सितंबर को प्रतिवर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन के अलावा अन्य अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय संगठनों के द्वारा मिलकर यह गर्भ निरोधक दिवस मनाया जाता है|

वर्ल्ड कॉन्ट्रसेप्शन डे को मनाया जाने के पीछे सबसे मुख्य उद्देश्य यह है कि वर्तमान समय में महिलाओं को अनचाहे गर्भ से बचाने तथा उससे संबंध होने वाले खतरे के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से मनाया जाता है|

FactHappy World Contraception Day
Date26 सितंबर
next Year26 सितंबर, 2025
First Time8 अगस्त 1960
Happy World Contraception Day

World Contraception Day : सर्वप्रथम शुरुआत

विश्व गर्भ निरोधक दिवस (Happy World Contraception Day) सर्वप्रथम में सन 2007 में मनाया गया था तब से लेकर वर्तमान में 26 सितंबर को प्रतिवर्ष विश्व गर्भनिरोध दिवस मनाया जाता है|

आज से लगभग 60 साल पहले 18 अगस्त 1960 में अमेरिका ने सर्वप्रथम गर्भनिरोधक गोली खोजी थी जिसका नाम एंटी बेबी था, इस गोली को लेकर डॉक्टर का कहना था कि यदि महीने में 5 दिन गोली को खाना अति अनिवार्य है|

गर्भनिरोधक को रोकने का महत्व

भारत में लगभग 94% विवाहित महिलाएं गर्भनिरोध की जानकारी तो रखती है लेकिन उनमें से 50% महिलाएं इन दवाइयों का उपयोग करने से डरती है|

वर्तमान में गर्भनिरोध को रोकने के लिए कई प्रकार के तरीकों का उपयोग किया गया जिसमें सबसे पहला – कंडोम (Condom), मौखिक गर्भनिरोधक गोलियां, अंतर्वासी उपकरण, इसके अलावा इंजेक्शन के जरिए भी आजकल गर्भनिरोधक करवाया जाता है|

World-Contraception-Day quotes
World-Contraception-Day quotes

आज विश्व में इतना सब कुछ होने के बाद भी अधिकांश लोग योन स्वास्थ्य (vaginal health) और गर्भनिरोध को लेकर इन दवाइयों व कंडोम के उपयोग करने से घबराते हैं, जिसके कारण महिलाएं इन चीजों का इस्तेमाल नहीं करती है, जिसका आगे चलकर गलत परिणाम होता है|

विश्व भर में एक NGO Development Communication (NGO) ने एक रिपोर्ट जारी की जिसमें उसने संपूर्ण विश्व में राष्ट्रों की जांच के दौरान यह पता चला कि नाइजीरिया एकमात्र ऐसा राष्ट्र है जहां लगभग प्रतिवर्ष 4 करोड़ 7 लाख से भी ज्यादा गर्भपात होते हैं, जिसे रोकना बेहद जरूरी है क्योंकि वह आने वाले समय में महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ काफी बड़ा खतरा हो सकता है |

गर्भनिरोधक को रोकने के लिए क्या तरीके (What to do to stop contraception)?

  • कंडोम का उपयोग करें
  • मौखिक गोलियों का उपयोग करें
  • अंतेवासी उपकरण का उपयोग करें
  • इंजेक्शन का उपयोग करें

यह भी पढ़ें (Read also)

World-Contraception-Day
Happy World-Contraception-Day

आयुर्वेद में भी अनचाही प्रेगनेंसी से बचने के लिए कई उपाय बताए गए हैं|

  • अरंडी के बीज का सेवन करें
  • अदरक का रस भी इसमें काफी कामयाब है
  • पपीते के बीजों का सेवन करें

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च रिपोर्ट (ICMR)

इसके अलावा वर्तमान में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च आईसीएमआर के माध्यम से यह पता चल पाया है, कि दुनिया का मेल बर्थ नामक पहला ऐसा इंजेक्शन बनाया गया है, जिसे पुरुष को एक बार लगाने के बाद वह लगभग 13 साल तक प्रभावी रहेगा इसी के साथ वह 13 साल तक पिता नहीं बन पाएगा |

विश्व गर्भ निरोधक दिवस: नसबंदी (Vasectomy)

इन सब चीजों से हटकर गर्भनिरोध का सबसे अच्छा और सुरक्षित इलाज होता है नसबंदी जिसकी को सर्वप्रथम 1920 में जर्मन के एक डॉक्टर ने की थी लेकिन वर्तमान में एशिया महाद्वीप में मात्र 27% औरतें ही इस नसबंदी का उपयोग करती है क्योंकि उन्हें इसको लेकर भी सही जानकारी नहीं होती है |

Happy World Contraception Day 2024 : Quotes, Message

.गर्भनिरोधक अब तक की सबसे बड़ी जीवन-बचत, गरीबी-उन्मूलन, महिला-सशक्तीकरण नवाचार हैं।” – मेलिंडा गेट्स

“गर्भनिरोधकों को गैरकानूनी घोषित करने का निर्णय महिलाओं के लिए पुरुषों द्वारा किया गया था।” – मेलिंडा गेट्स

“संगति एक गर्भनिरोधक है; यह नई चीजों के जन्म को रोकता है!” – मेहमत मूरत इल्दान

. “सर्वश्रेष्ठ गर्भनिरोधक वह शब्द है जो नहीं – बार-बार दोहराया जाता है।” – मार्गरेट स्मिथ

“दुनिया में सबसे अच्छा गर्भनिरोधक एक अच्छी शिक्षा है।” – जॉयसलीन एल्डर्स

World-Contraception-Day quotes
World-Contraception-Day quotes

“पुरुषों और महिलाओं दोनों की शिक्षा एक अद्भुत गर्भनिरोधक है।” – हेनरी डब्ल्यू केंडल

दो से अधिक बच्चों की जिम्मेदारी गरीबी बढायें,
गर्भनिरोधक तरीको को अपनाएँ बिना शरमायें.

World Contraception Day
World Contraception Day

एक बच्चे की बाद महिला की इसमें भलाई,
जिसने बिना शर्मायें गर्भनिरोधक अपनाई.

Happy World Contraception Day Message

“Reproductive freedom is critical to a whole range of issues. If you can’t control your own body, you can’t control anything.” – Gloria Steinem

“Women’s reproductive rights are human rights, and access to contraception is a crucial part of that.” – Hillary Clinton

“Family planning is not just about contraception and preventing pregnancy. It’s about empowering women to make their own choices about their lives.” – Dr. Margaret Chan

“Contraception is not just about preventing pregnancy. It’s about giving women the power to control their own lives and futures.” – Ilyse Hogue

“Contraception is a basic health care need for women.” – Felicia Stewart

“Family planning is a human right. It is a woman’s right to decide whether and when to have children.” – Dr. Babatunde Osotimehin

“Access to contraception is a basic human right.” – Nita Lowey

“Contraception is not only a matter of individual health and rights; it’s a matter of global social justice.” – Dr. Paul Farmer

“The only way to improve the lives of women and children is to provide access to family planning.” – Melinda Gates

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button